नए अवतार में लॉन्च हुई Royal Enfield 350, 37 Km/L तगड़े माइलेज के साथ मिलेगा 349सीसी का दमदार इंजन

Royal Enfield 350 – इस बाइक में तेरह लीटर का फ्यूल टैंक, 100 से ज्यादा किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड आदि जैसे कई फीचर्स भी दिए गए है।

Royal Enfield 350

इस बाइक में 349cc का पॉवरफुल इंजन, 37kmpl का बढ़िया माइलेज, पांच स्पीड ट्रांसमिशन, 195 किलोग्राम का वजन और अन्य कई आवश्यक फीचर्स आपको देखने को मिलते है।

आप रॉयल एनफील्ड 350 कमाल की बाइक के सारे फीचर्स जाने।  नीचे आर्टिकल में इस बाइक के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत आदि की पूरी जानकारी दी गई है।

Royal Enfield 350 Bike Full Features And Specifications Details Hindi

Engine And Power – इस बाइक का 349 सीसी का बढ़िया इंजन 20.2 बीएचपी, 6100 आरपीएम और 27 एनएम 4000 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।  यह बाइक पैंतीस से ज्यादा किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज दे सकती है और यह इंजन एयर और ऑयल कूल्ड के साथ आता है।

Brakes, Tires Details – इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस और आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक हैं।  इस बाइक की अधिकतम गति सौ से ज्यादा किलोमीटर प्रति घंटा है।  इसमें ट्यूब वाले टायर हैं और आगे 19 इंच और पीछे 18 इंच का व्हील है।

Sizes And Chassis – रॉयल एनफील्ड ने इसमें दो डाउनटॉप पिन फ्रेम की चेसिस दी है।  साथ ही, इसमें 195 किलोग्राम का वजन, 805 मिलिमिटर की सीट की ऊंचाई, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm का, व्हील बेस 1390mm का आता है। 

Royal Enfield 350 Price Details And Discount Offers

इस गजब की बाइक की कीमत ₹1.73 लाख से ₹2.15 लाख तक है, इस बाइक के तीन अलग-अलग मॉडल को खरीदने के लिए उपलब्ध है।

आप अपने नजदीकी इस बाइक कंपनी के शोरूम से इसकी पूरी जानकारी और डिस्काउंट के बारे में जानकर खरीद सकते हैं। 

Leave a Comment