जो छात्र एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें एक्जाम क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ पूरा फोकस करना होगा। एसएससी की परीक्षा पास करके आप भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय में काम कर सकते हैं।
आज इस लेख में हम आपको एसएससी की नौकरी क्या है तथा एसएससी की तैयारी कैसे करें (SSC Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में जानकारी देंगे।
एसएससी की नौकरी क्या है? (SSC Ki Naukri Kya Hai)
एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) होता है। यह आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय में भर्ती करता है।
विभिन्न पद के लिए अलग-अलग स्तर पर एसएससी की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें मुख्य रूप से SSC GD, SSC CHSL, SSC CGL तथा SSC MTS की परीक्षा शामिल है।
एसएससी की तैयारी कैसे करें? (SSC Ki Taiyari Kaise Kare)
आइए इस लेख में एसएससी की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स जानते हैं।
#1. मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन को सॉल्व करें
एसएससी सीजीएल में कुल चार पेपर होते हैं, जिसमें से पहले दो पेपर वस्तुनिष्ठ होते हैं, इसीलिए आपको मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन को सॉल्व करने का प्रयास करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए, कि आप कम से कम 20 मिनट में 15 प्रश्न का उत्तर दे सकें।
#2. लिखित परीक्षा की तैयारी करें
एसएससी सीजीएल में लिखित पेपर भी होता है, जो अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा में आयोजित किया जाता है, इसीलिए आपको वस्तुनिष्ठ पेपर के साथ-साथ लिखित परीक्षा की भी तैयारी करनी चाहिए। लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से आपको निबंध लिखना होता है।
#3. मॉक टेस्ट और सॉल्व पेपर की सहायता लें
एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आप मॉक टेस्ट और सॉल्व पेपर की सहायता ले सकते हैं। आप कोशिश करें, कि कंप्यूटर माध्यम से मॉक टेस्ट दे, क्योंकि परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव पेपर होगा।
#4. अध्धयन की योजना बनाएं
एसएससी की परीक्षा में श्रंखला, पहेलियां तथा कोडिंग-डिकोडिंग जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं, इसीलिए परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इन सभी टॉपिक की तैयारी करनी होगी, जिसके लिए आपके पास अध्ययन योजना होनी चाहिए।
#5. नॉन वर्बल रीजनिंग की तैयारी करें
एसएससी की परीक्षा में फिगर-काउंटिंग तथा इमेज असेंबलिंग जैसे नॉन वर्बल रीजनिंग प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को हल करने पर आपको काफी अच्छे नम्बर मिल सकते हैं।
12वीं के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें? (12th Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Kare)
12वीं के बाद एसएससी की तैयारी करने के लिए आप नीचे बताएं गए सुझाव को अपना सकते हैं।
#1. SSC की परीक्षा का पैटर्न समझें
एसएससी की परीक्षा देने से पहले आपको एसएससी का परीक्षा पैटर्न समझना होगा तथा आप पोस्ट के मुताबिक CGL, MTS तथा JE का पेपर दे सकते हैं।
#2. SSC की तैयारी के लिए ऑनलाइन संसाधनों का इस्तेमाल करें
Adda247, Unacademy तथा Gradeup जैसे ऑनलाइन संसाधनों का इस्तेमाल करके आप एसएससी की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें आपको वीडियो लेक्चर तथा क्विज सेट मिलेगा, जिससे आप तैयारी कर सकते हैं।
#3. टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करें
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए निरंतरता सबसे आवश्यक होता है, इसीलिए आपको टाइम टेबल बनाना होगा और नियमित रूप से सभी विषयों की पढ़ाई करनी होगी।
एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (SSC Ki Taiyari Ke Liye Best Book)
पुस्तक का नाम | लेखक का नाम |
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग टेस्ट | आरके झा |
न्यू अर्थमैटिक और मास्टर रीजनिंग | आरएस अग्रवाल |
क्विकर मैथ्स | एम टायरा |
एसएससी इकानॉमिक | अरूण अरोड़ा |
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश | एसपी बख्शी |
57 एसएससी सामान्य ज्ञान | दिशा एक्सपर्ट |
लुसेंट सामान्य ज्ञान | लुसेंट |
संख्यात्मक एक अभियोग्यता | आरएस अग्रवाल |
एसएससी का पेपर कैसा होता है? (SSC Ka Paper Kaisa Hota Hai)
एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर पेपर का पैटर्न अलग-अलग होता है, यहां पर हम आपको एसएससी जीडी के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दे रहे है।
एसएससी जीडी का परीक्षा पैटर्न
- एसएससी जीडी की परीक्षा में अंग्रेजी/हिन्दी, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, प्रारम्भिक गणित और सामान्य ज्ञान को मिलाकर कुल चार खंड से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- एसएससी जीडी की परीक्षा में कुल 80 सवाल पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक निर्धारित किया गया है।
- गलत उत्तर बताने पर 0.50 अंक काटे जाते हैं।
एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? (SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye)
यदि आप एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको 10वीं कक्षा पास करना आवश्यक है तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।
यदि आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने वाले हैं, तो आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
एसएससी सीएचएल देने के लिए आप 12वीं कक्षा पास होने चाहिए तथा आपकी उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। एसएससी जेई की परीक्षा देने के लिए आपके पास डिप्लोमा अथवा स्नातक डिग्री होना चाहिए।
FAQS – एसएससी की तैयारी करने से जुड़ा हुआ प्रश्न
आइए एसएससी की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. एसएससी में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है?
एसएससी में मुख्य रूप से गणित, कंप्यूटर योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग तथा बुद्धि और अभियोग्यता को पढ़ना पड़ता है।
#2. SSC से कौन सी जॉब मिलती है? (SSC Se Kaun Si Job Milti Hai)
यदि आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करते हैं, तो आपको असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर के पद पर नौकरी मिल सकती है तथा यदि आप एसएससी जीडी की परीक्षा पास करते हैं, तो आपको केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सचिवालय सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा असम राइफल्स में नौकरी मिल सकती है।
#3. SSC के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
एसएससी जीडी में महिला अभ्यर्थियों की हाइट 157 CMS तक होनी चाहिए तथा पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 CMS तक होनी चाहिए।
निष्कर्ष – एसएससी की तैयारी कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको एसएससी की तैयारी करने के बारे में जानकारी दी है तथा एसएससी के परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं, एसएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह लेख उपयोगी होगा।