एसपी बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए? (SP Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye)

SP Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye

आप सिविल सर्विस परीक्षा पास करके एसपी बन सकते हैं, हालांकि परीक्षा पास करने के पश्चात आपको फिजिकल टेस्ट भी देना होगा, जिसमें हाइट की भूमिका काफी अधिक होती है।

तो आज इस लेख में हम आपको एसपी बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए (SP Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye) तथा एसपी बनने के लिए आवश्यक उम्र सीमा के बारे में जानकारी देंगे।

एसपी बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए? (SP Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye)

SP Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye

एसपी बनने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए तथा एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाइट 160 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।

इसके अलावा एसपी बनने के लिए कुछ अन्य शारीरिक मानदंड भी तय किए गए हैं, जिसमें 5 सेमी फुलाव के साथ पुरुषों की छाती न्यूनतम 84 सेमी तक होनी चाहिए तथा आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के 6/9 तथा 6/6 और चश्मे के साथ 6/9 तथा 6/12 होनी चाहिए। 

एसपी बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए? (SP Banne Ke Liye Kitni Age Chahiye)

एसपी अर्थात पुलिस अधीक्षक बनने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तक होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष तक होनी चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है, जहां वह अधिकतम 35 वर्ष की आयु तक एसपी बन सकते है।

एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलती है, जो 37 साल की आयु तक एसपी बन सकते हैं तथा जो विकलांग बच्चे है, उन्हें आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलती है, जो अधिकतम 42 साल की उम्र तक एसपी बन सकते हैं। 

एसपी बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी चाहिए? (SP Banne Ke Liye Ladkiyo Ki Height Kitni Chahiye)

एसपी बनने के लिए एससी/ओबीसी और सामान्य वर्ग के लड़कियों की हाइट 150 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए तथा अनुसूचित जाति के लड़कियों की हाइट 145 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।

वैसे तो लड़कियों के लिए छाती का कोई माप नहीं होता है, लेकिन एसपी बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।

एसपी की तैयारी कैसे करें? (SP Ki Taiyari Kaise Kare)

एसपी बनने के लिए आपको UPSC CSE पास करना होगा, हालांकि यह पेपर काफी कठिन होता है, जिसे पास करने के लिए आपको दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करनी होगी।

तो आइए इस लेख में एसपी की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ प्रमुख बिंदुओं को जानते हैं।

  • एसपी की तैयारी करने के लिए आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • एसपी बनने के लिए आपको यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, जिसमें CSAT और सामान्य अध्धयन शामिल होता है।
  • मुख्य परीक्षा में आपको वैकल्पिक विषय, सामान्य अध्ययन और निबंध पर फोकस करना होगा।
  • यूपीएससी की परीक्षा पास करने के पश्चात आईपीएस कैडर दिया जाता है, जिसमें आप अनुभव तथा प्रशिक्षण प्राप्त करके एसपी बन सकते हैं।
  • आप पढ़ाई का रूटीन तैयार करें और सभी विषयों पर बराबर समय दे।
  • आपको पढ़ें हुए चीजों का नियमित रूप से रिवीजन करना चाहिए।
  • मुख्य परीक्षा में लिखित पेपर होता है, इसीलिए आपको अपने लेखन पर ध्यान देना चाहिए।
  • एसपी बनने का सफर काफी लंबा होता है, इसीलिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत होना होगा।
  • एसपी की तैयारी करने के लिए आपको कोचिंग अथवा गाइडेंस की जरूरत पड़ सकती है, इसीलिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कोचिंग को ज्वाइन कर सकते हैं।

एसपी बनने के लिए कितना वजन चाहिए? (SP Banne Ke Liye Kitna Weight Chahiye)

एसपी बनने के लिए पुरुषों की हाइट के मुताबिक उनका वजन होना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि किसी पुरुष का हाइट 170 सेंटीमीटर है, तो उसका वजन 55-75 किलोग्राम तक होना चाहिए।

इसी प्रकार से यदि किसी महिला की हाइट 155 सेंटीमीटर है, तो उसका वजन 50 से 65 किलोग्राम तक होना चाहिए। पुरुषों और महिलाओं का वजन Body Mass Index के आधार पर तय होता है।

एसपी की सैलरी कितनी होती है? (SP Ki Salary Kitni Hoti Hai)

एसपी की सैलरी  पे स्केल, ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र और राज्य सरकार की नीति के ऊपर निर्भर करती है।

आमतौर पर एसपी की शुरुआती सैलरी 56,000 रूपए होती है तथा अनुभव होने के पश्चात एसपी की अनुमानित सैलरी लगभग 1,77,500 रुपए तक हो सकती है।

इसके अलावा एसपी को मकान किराया भत्ता, पुलिस भत्ता, महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता दिया जाता है। एसपी को सुरक्षा स्टाफ, आवास, गाड़ी, ड्राइवर और पेंशन भी मिलता है।

FAQS – एसपी बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में एसपी बनने के लिए आवश्यक हाइट से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को जानते हैं।

#1. एसपी बनने के लिए कितने साल लगते हैं?

एसपी बनने के लिए लगने वाला समय अवधि प्रमोशन की प्रक्रिया और आपकी उम्र के ऊपर निर्भर करता है। आप जितने कम उम्र में एसपी बनने की तैयारी शुरू कर देंगे, आपके एसपी बनने के अवसर बढ़ जाएंगे।

#2. एसपी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

एसपी बनने के लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम से जुड़ा हुआ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का डिग्री होना चाहिए, उसके बाद आप यूपीएससी सीएसई के सिलेबस को समझकर एसपी की तैयारी शुरू कर पाएंगे।

#3. SP के क्या कार्य होते हैं?

एसपी का काम अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, इसके अलावा एसपी अपने जिले में कार्यरत पुलिस वालों के कार्य की समीक्षा करते हैं।

#4. एसपी बनने के लिए कितनी दौड़ लगानी होती है?

आमतौर पर एसपी बनने के लिए महिलाओं को 4 मिनट में 400 मीटर की दौड़ लगानी होती है तथा पुरुषों को 6 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होती है।

#5. एसपी बनने के लिए पुरुषों की छाती का आकार कितना होना चाहिए? 

एसपी बनने के लिए पुरुषों की छाती का आकार न्यूनतम 84 सेंटीमीटर तक होना चाहिए।

निष्कर्ष – एसपी बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

इस लेख में हमने आपको एसपी बनने के लिए कितनी हाइट की आवश्यकता होती है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, साथ ही आपको एसपी की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स बताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top