भारत में लाखों युवाओं का सपना होता है, कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले, इसलिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए छात्र बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में अपना एडमिशन कराते हैं अथवा ऑनलाइन क्लासेस करते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण छात्रों की तैयारी अधूरी रह जाती है, जिससे पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है और छात्रों का सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना भी अधूरा रह जाता है।
इसीलिए आज इस लेख में हम आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें (Sarkari Naukri Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे, जिससे आप अपना एक शेड्यूल तैयार कर सकेंगे और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकेंगे।
सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? (Sarkari Naukri Ki Taiyari Kaise Kare)
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है, ऐसे में यदि आप कंपटीशन के इस दौर में अन्य छात्रों के मुकाबले आगे निकलना चाहते हैं, तो आपको पुख्ता तैयारी करनी होगी।
तो आइए सरकारी नौकरी की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं।
#1. आवश्यक पात्रता और योग्यता चेक करें
किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने से पहले आपको खुद से रिसर्च करना चाहिए, कि उस नौकरी के लिए कितनी योग्यता और पात्रता निर्धारित की गई है, तत्पश्चात आपको परीक्षा फाॅर्म भरना चाहिए।
#2. परीक्षा पैटर्न को समझें
आपने जिस भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है, आपको उसके परीक्षा पैटर्न को चेक करना चाहिए और पैटर्न के आधार पर अपना शेड्यूल निर्धारित करना चाहिए।
#3. स्टडी मैटेरियल तैयार करें
आपको स्टडी मैटेरियल तैयार करना चाहिए, जिसमें आप किताब, नोट्स तथा ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं अथवा आप किसी इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां से तैयारी कर सकते हैं।
#4. टाइम टेबल बनाएं
सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आपको टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए, क्योंकि कई बार तैयारी के दौरान आपको मानसिक थकान महसूस हो सकता है, इसीलिए आप टाइम टेबल के हिसाब से अपनी पढ़ाई करेंगे, तो आपको आसानी होगी।
#5. मॉक टेस्ट दें
तैयारी का आकलन करने के लिए आपको मॉक टेस्ट देना चाहिए, कम से कम सप्ताह में आपको एक मॉक टेस्ट देना चाहिए, जिससे आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकेंगे।
#6. पुराने प्रश्न पत्र को हल करें
परीक्षा पैटर्न को समझने का सबसे अच्छा तरीका है, कि आप पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें, जिससे परीक्षा के बारे में आपकी समझ अच्छी होगी। जिस विषय में आपकी रुचि कम है, आप उस विषय पर फोकस कर पाएंगे।
#7. इंटरव्यू की तैयारी करें
कुछ सरकारी नौकरी ऐसी होती है, जिसमे इंटरव्यू भी देना होता है, ऐसे में यदि आप आईएएस अथवा पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पहले से ही इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए, जिससे प्रीलिम्स तथा मेंस की परीक्षा क्लियर करने के पश्चात आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा।
सरकारी नौकरी के लिए कितना पढ़ना चाहिए? (Sarkari Naukri Ke Liye Kitna Padhna Padta Hai)
सरकारी नौकरी के लिए समय की निर्भरता सिलेबस के ऊपर निर्भर करती है। यदि आप रेलवे अथवा बैंक की तैयारी कर रहे है, तो कम से कम 6 घंटे रोजाना पढ़ना चाहिए, हालांकि यदि आप आईएएस की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अधिकतम समय देना होगा, क्योंकि उसका सिलेबस काफी बड़ा होता है।
12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? (12th Ke Baad Sarkari Naukri Ki Taiyari Kaise Kare)
12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है, तो आप SSC CHSL की तैयारी कर सकते हैं, जिसे क्रैक करने के पश्चात आपको पोस्टल असिस्टेंट तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी मिल सकती है, इसके अलावा आप भारतीय नौसेना तथा भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा दे सकते हैं। यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप लोको पायलट तथा स्टेशन मास्टर की तैयारी कर सकते हैं।
भारतीय रक्षा तथा रेलवे की तैयारी करने के लिए आप ऊपर बताएं गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची (Sarkari Naukri Ke Liye Competitive Exams Ki List)
सरकारी नौकरी प्राप्त करने की चाहत रखने वाले छात्र कुछ प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
प्रतियोगी परीक्षा | सरकारी नौकरी |
UPSC (Union Public Service Commission) | आईएएस, आईपीएस तथा सीडीएस |
SSC (Staff Selection Commission) | बैंक क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इनकम टैक्स ऑफिसर, उत्पाद शुल्क निरीक्षक |
IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) | प्रोबेश्वरी ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ऑफिसर |
CTET, NET | केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्यापक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक |
Army, Air Force | भारतीय थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना में कार्यरत |
RRB (Railway Recruitment Board) | ट्रैफिक असिस्टेंट, अकाउंट क्लर्क, टीटीई |
सरकारी नौकरी का पता कैसे लगाएं? (Sarkari Naukri Ka Pata Kaise Lagaye)
सरकारी नौकरी का पता लगाने के लिए आप sarkarinaukari.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर आपको हर तरह की सरकारी नौकरियों के बारे में अपडेट मिलेगा, जहां से आप सिलेबस को भी डाउनलोड कर पाएंगे और परीक्षा फॉर्म भी भर सकेंगे।
FAQS – सरकारी नौकरी की तैयारी करने से जुड़ा हुआ (सवाल-जवाब)
आइए सरकारी नौकरी की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ सवाल-जवाब को देखते हैं।
#1. सरकारी नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?
सरकारी नौकरी के लिए आपको 12वीं पास होना चाहिए तथा कुछ सरकारी नौकरी के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है।
#2. सबसे जल्दी लगने वाली सरकारी नौकरी कौन सी है?
वैसे तो कोई भी सरकारी नौकरी आसान नहीं होती है, हालांकि रेलवे ग्रुप डी की भर्ती थोड़ी आसान होती है, हालांकि इसमें कंपटीशन भी काफी अधिक होता है।
#3. क्या बिना एग्जाम दिए सरकारी नौकरी मिल सकती है?
जी, हां बिना एग्जाम दिए भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है, अभी हाल में ही यूपी में आंगनबाड़ी केंद्र में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसमें मेरिट के आधार पर सिलेक्शन हुआ था।
निष्कर्ष – सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स दिया है तथा कुछ प्रमुख सरकारी नौकरियों के बारे में आपको जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।