यदि आपने एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) की पॉलिसी कराई है, तो आप अपने घर बैठे मोबाइल फोन की सहायता से प्रीमियम से जुड़ी हुई सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो आइए इस लेख में एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें (LIC Policy Check Kaise Kare) के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें? (LIC Policy Check Kaise Kare)
- एलआईसी पॉलिसी चेक करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा।
- तत्पश्चात आपको अपना नाम तथा पॉलिसी नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात आप घर बैठे ऑनलाइन पॉलिसी चेक कर सकेंगे।
- आप 022-68276827 पर कॉल करके पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एलआईसी पॉलिसी में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें? (LIC Policy Me Mobile number Link Kaise Kare)
- एलआईसी पॉलिसी में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको www.licindia.in पर विजिट करना होगा।
- तत्पश्चात होमपेज पर आपको Customer Services का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Update Your Contact Details Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी डिटेल्स को भरने के पश्चात आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
एलआईसी पॉलिसी नंबर चेक कैसे करें? (LIC Status Check by policy number)
यदि आप एलआईसी पॉलिसी नंबर चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और Online Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात आप E-Service Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए यूजर को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
- उसके बाद आपको अपना पॉलिसी नंबर भरना होगा, जो वैलिड होना चाहिए।
- जानकारी को चेक करने के पश्चात आप Submit वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं।
- उसके बाद आप पॉलिसी के स्टेटस को चेक कर पाएंगे और उसमें बदलाव कर सकेंगे।
बिना रजिस्ट्रेशन के एलआईसी पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें? (Bina Registration Ke LIC Policy Status Kaise Check Kare)
यदि आपने एलआईसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है और आप घर बैठे पॉलिसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आपको एलआईसी कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए।
आप 022-68276827 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, आपको अपना नाम, जन्मतिथि तथा पॉलिसी नंबर देना होगा। तत्पश्चात कस्टमर केयर के द्वारा आपके पॉलिसी स्टेटस की जानकारी दी जाएगी।
एलआईसी पॉलिसी डिटेल्स लिस्ट (LIC Policy Details List)
एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी हुई सभी डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आपको पॉलिसी से संबंधित जानकारी की सूची तैयार करनी चाहिए।
इस लेख में हमने आपको एलआईसी पॉलिसी डीटेल्स की पूरी लिस्ट दी है।
#1. पॉलिसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करें
एलआईसी पॉलिसी के विभिन्न प्रकार (टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट पॉलिसी, जीवन बीमा) के बारे में पता लगाना। पॉलिसी धारक का नाम तथा पॉलिसी नंबर चेक करना तथा पॉलिसी की शुरुआत होने की तिथि और समाप्त होने की तिथि पता करना।
#2. वित्तीय जानकारी प्राप्त करें
प्रीमियम भुगतान का समय तथा पॉलिसी टर्म पता करना। प्रीमियम भुगतान की समय आवृत्ति (वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक तथा मासिक) तथा प्रीमियम राशि और बीमा राशि का पता लगाना।
#3. पेमेंट मेथड का तरीका पता करें
प्रीमियम भुगतान करने के लिए आप ECS, चेक तथा ऑनलाइन पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं। यदि आपने ऑटो डेबिट सेट किया है, तो ऑटोमेटिक आपका भुगतान हो जाएगा।
#4. नॉमिनी के बारे में जानकारी देना
आपने एलआईसी पॉलिसी में जिस व्यक्ति को नॉमिनी डाला है, उसका नाम, पता तथा उसका संपूर्ण विवरण देना चाहिए तथा नॉमिनी व्यक्ति से आपका क्या संबंध है, आपको इसके बारे में भी जानकारी देनी होगी।
#5. पॉलिसी से जुड़ी हुई अन्य जानकारी
यदि पॉलिसी पर कोई लोन लिया गया है, तो आपको लोन विवरण पता करना होगा। आप धारा 80C के तहत टैक्स लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको पॉलिसी डॉक्युमेंट नंबर, पॉलिसी स्टेटस, एजेंट का नाम और मोबाइल नंबर, एलआईसी ब्रांच का नाम पता होना चाहिए।
एलआईसी का पैसा कैसे निकालें? (LIC Ka Paisa Kaise Nikale)
एलआईसी से पैसा निकालने की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है, कि आपने कौन से एलआईसी का चुनाव किया है तथा आपके एलआईसी का मौजूदा स्टेटस क्या है।
#1. मैच्योरिटी पर पैसा निकाले
पॉलिसी की समय अवधि पूरा होने के पश्चात एलआईसी के द्वारा मैच्योरिटी पर पैसा दिया जाता है। जब मैच्योरिटी का समय पूरा होने वाला होगा, तो आपको एक मैसेज भेजा जाएगा। मैच्योरिटी का पैसा प्राप्त करने के लिए आपको अपने एलआईसी शाखा में बैंक डिटेल, पहचान पत्र, डिस्काउंट वाउचर तथा पॉलिसी डिटेल्स देना होगा।
#2. पॉलिसी सरेंडर करके पैसा निकाले
यदि आपकी पॉलिसी की समय अवधि पूरी नहीं हुई है, लेकिन आप पैसा निकालना चाहते हैं, तो आप पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं और अपने दस्तावेज जमा करके पैसे निकाल सकते हैं।
#3. लोन के रूप में एलआईसी का पैसा निकालें
आप अपने एलआईसी पॉलिसी पर लोन निकाल सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी शाखा पर जाना होगा अथवा आप एलआईसी की वेबसाइट से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
FAQS- एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करें से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब
आइए इस लेख में एलआईसी पॉलिसी चेक करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी विवरण कैसे जान सकता हूॅ?
एलआईसी पॉलिसी विवरण पता करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा, उसके पश्चात आप कस्टमर केयर से बात करके पॉलिसी के बारे में जान सकते हैं।
#2. क्या हम नाम से एलआईसी पॉलिसी सर्च कर सकते हैं?
एलआईसी के द्वारा कस्टमर की जानकारी को गुप्त रखा जाता है, इसीलिए आप नाम से एलआईसी पॉलिसी सर्च नहीं कर सकते हैं।
#3. पॉलिसी नंबर से एलआईसी मैच्योरिटी कैसे चेक करें?
पॉलिसी नंबर से एलआईसी मैच्योरिटी चेक करने के लिए आप 56767877 या 9222492224 पर मैसेज भेज सकते हैं और अपने मैच्योरिटी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
निष्कर्ष – एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको एलआईसी पॉलिसी चेक करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।