घर बैठे आर्मी की तैयारी कैसे करें? (Ghar Baithe Army Ki Taiyari Kaise Kare)

Ghar Baithe Army Ki Taiyari Kaise Kare

बहुत सारे लड़के तथा लड़कियां आर्मी की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश आर्मी की तैयारी करने के लिए वह अपने घर से दूर नहीं जा पाते हैं, ऐसे में वह लोग अपने घर से ही आर्मी की तैयारी कर सकते हैं।

आज इस लेख में हम आपको घर बैठे आर्मी की तैयारी कैसे करें (Ghar Baithe Army Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में जानकारी देंगे तथा आर्मी की तैयारी के लिए बुक और आर्मी की तैयारी के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में भी बताएंगे।

घर बैठे आर्मी की तैयारी कैसे करें? (Ghar Baithe Army Ki Taiyari Kaise Kare)

Ghar Baithe Army Ki Taiyari Kaise Kare

घर बैठे आर्मी की तैयारी करने के लिए आप नीचे बताएं गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

#1. आर्मी की तैयारी के लिए सिलेबस को समझें 

आर्मी की तैयारी करने के लिए आपको GD, CDS तथा NDA के सिलेबस को समझना चाहिए, तत्पश्चात  आपको सिलेबस को समझकर अपनी अध्ययन सामग्री तैयार करनी चाहिए, जिसमें आप लुसेंट सामान्य ज्ञान तथा अरिहंत जैसी प्रतियोगी परीक्षा की किताब पढ़ सकते हैं। 

#2. Physical फिटनेस की तैयारी शुरू करें 

आर्मी में जाने के लिए आपका फिटनेस लेवल काफी अच्छा होना चाहिए, जिसके लिए आपको नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करना होगा, जिसमें रोजाना लगभग 5-10 किलोमीटर दौड़ का अभ्यास करना चाहिए, 10 से 15 पुल-अप्स तथा 30 से 50 पुश-अप्स लगाना चाहिए।

#3. अपनी स्टैमिना बढ़ाएं 

आर्मी में काम करने के लिए आपका स्टैमिना काफी अच्छा होना चाहिए, जिसके लिए आपको रोजाना रस्सी कूद, तैराकी और साइकिलिंग करनी चाहिए। 

#4. योग और ध्यान से अपनी मानसिक एकाग्रता बढ़ाएं 

आर्मी की तैयारी के लिए आपको डिसिप्लिन बनाए रखना काफी आवश्यक है, जिसके लिए आप योग और ध्यान की सहायता ले सकते हैं, जिससे आपको अपनी मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

#5. मेडिकल टेस्ट की तैयारी शुरू करें 

आर्मी में जाने के लिए आपको मेडिकल टेस्ट करवाना होता है, जिसमें आपके आंखों की रोशनी चेक की जाती है, इसीलिए आपको अपने सेहत का ध्यान रखना  चाहिए। 

आर्मी की तैयारी के लिए बुक (Army Ki Taiyari Ke Liye Book)

पुस्तक का नाम लेखक का नाम 
इंडियन आर्मी क्लर्क एग्जाम गाइड N.K. Natarajan 
इंडियन आर्मी क्लर्क MERMajor RD. Ahluwalia 
इंडियन आर्मी NER कंपलीट स्टडी मैटेरियल Arihant Experts 
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश S.P Bakshi 
एनालिटिकल रीजनिंग M.K Pandey 
ए मॉडर्न अप्रोच वर्बल एंड नॉन-वर्बल रीजनिंग R.S. Agrawal 
ऑब्जेक्टिव जनरल साइंस Disha Experts
फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमैटिकRajesh Verma 
इंडियन आर्मी सोल्जर टेक्निकल एक्जाम गाइड Arihant Experts 

लड़कियां आर्मी की तैयारी कैसे करें? (Ladkiya Army Ki Taiyari Kaise Kare)

  • आर्मी की तैयारी करने से पहले लड़कियों को थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना में से किसी एक विभाग का चुनाव करना चाहिए।
  • आर्मी की तैयारी करने के लिए लड़कियों को लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट की भी तैयारी करनी चाहिए।
  • फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए लड़कियों को रोजाना दौड़ का अभ्यास करना होगा।
  • लड़कियां आर्मी की तैयारी करने के लिए फिजिकल ट्रेनर की सहायता ले सकती है, जो पुश अप तथा लंबी कूद में आपकी सहायता कर सकता है।
  • आर्मी की तैयारी के लिए आपको बेस्ट बुक का चुनाव करना चाहिए। 

आर्मी की तैयारी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Army Ki Taiyari Ke Liye Kya Qualification Honi Chahiye)

जो लड़के अथवा लड़कियां आर्मी में जाना चाहते है, उन्हें कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होगा।

  • आर्मी में जाने के लिए आप 10वीं अथवा 12वीं पास होने चाहिए, जो पोस्ट के ऊपर निर्भर करेगा।
  • आर्मी की तैयारी करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं, जिसमें उम्मीदवार की उम्र 23 वर्ष तक हो सकती है।
  • आर्मी की तैयारी करने वाले पुलिस उम्मीदवारों की हाइट लगभग 170 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए तथा महिला उम्मीदवार की हाइट लगभग 152 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
  • हाइट के मुताबिक ही उम्मीदवारों के वजन का भी सही अनुपात होना चाहिए।
  • पुरूष उम्मीदवारों की छाती फुलाकर 88 सेंटीमीटर तथा बिना छाती फुलाएं 77 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • चश्मे के बिना अभ्यर्थी के आंख की रोशनी लगभग 6/6 तक होनी चाहिए।

आर्मी में काम करने पर कितनी सैलरी मिलती है? (Army Me Kaam Karne Per Kitni Salary Milti Hai)

यदि आप आर्मी में किसी अच्छे पोस्ट पर काम करते हैं, तो आपको काफी अच्छी सैलरी मिल सकती है।

यदि आर्मी कैप्टन के तौर पर आपकी पोस्टिंग होती है, तो आपकी सैलरी 60,000 से 62,000 रूपए तक हो सकती है। यदि आपकी भर्ती सोल्जर तथा फौजी के पोस्ट पर होती है, तो आपको 35,000 रूपए तक का तनख्वाह मिल सकता है। 

इसके अलावा आर्मी में क्लर्क के पोस्ट पर भी चयन होता है, जिसमें 21,000 से 23,000 रूपए तक का वेतन मिल सकता है।

FAQS – घर बैठे आर्मी की तैयारी करने से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में घर बैठे आर्मी की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।

#1. आर्मी के लिए खुद को कैसे तैयार करें?

आर्मी के लिए खुद को तैयार करने के लिए आपको शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहना होगा, जिसमें पहले आपको आर्मी भर्ती प्रक्रिया को समझना होगा, तत्पश्चात आर्मी की तैयारी के लिए आपको अपनी योजना बनानी होगी।

#2. आर्मी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

आर्मी बनने के लिए पढ़ाई की योग्यता इस बात पर निर्भर करती हैं, कि आप कौन सा रैंक प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आप सोल्जर जीडी में जाना चाहते हैं, तो आपके दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए, जिसमें मुख्य रूप से आपको सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान तथा गणित की तैयारी करनी होगी। सोल्जर क्लर्क बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा, जिसमें 60% अंक लाना होगा और गणित, अंग्रेजी तथा रीजनिंग की तैयारी करनी होगी। 

#3. आर्मी में सिलेक्शन होने के लिए क्या करना पड़ता है?

आर्मी में सिलेक्शन होने के लिए आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, उसके पश्चात आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। अंतिम चरण में आपका मेडिकल टेस्ट होगा। सभी प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात आर्मी में आपका सिलेक्शन हो सकता है।

निष्कर्ष – घर बैठे आर्मी की तैयारी कैसे करें?

इस लेख में हमने आपको घर बैठे आर्मी की तैयारी करने के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top