बहुत सारे छात्र 12वीं पास करने के पश्चात बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं, क्योंकि बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करने के पश्चात करियर के बहुत सारे अवसर खुल जाते हैं तथा आप खुद का भी बिजनेस कर सकते हैं।
तो आइए इस लेख में बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें (Business Management Course Kaise Kare) तथा 12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जानते हैं।
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें? (Business Management Course Kaise Kare)

बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आप नीचे बताएं गए सुझाव को अपना सकते हैं।
#1. बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स का चुनाव करें
- बिजनेस मैनेजमेंट के तहत आप BMS (बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज) का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि कुल 3 साल की होती है।
- आप MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है, जिसमें आपको फाइनेंस तथा मार्केटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है।
- आप बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़े हुए कुछ डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
#2. बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए सही संस्थान का चयन करें
भारत में बहुत सारे ऐसे फर्जी संस्थान है, जो बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कराते हैं, जहां से पढ़ाई करने पर आपको कोई लाभ नहीं मिलता है, ऐसे में आपको सही संस्थान का चयन करना आवश्यक है, जिसमें आप ISB, XLRI तथा IIM जैसे कुछ लोकप्रिय कॉलेज से कोर्स कर सकते हैं।
#3. कोर्स की समय अवधि तथा फीस के बारे में पता लगाएं
आपको BMS, MBA तथा कोई भी कोर्स करने से पहले कोर्स की फीस तथा कोर्स की समय अवधि के बारे में पता लगाना चाहिए, क्योंकि कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जहां पर 1 साल का Executive MBA का कोर्स कराया जाता है।
#4. बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें
बहुत सारे प्रतिष्ठित कॉलेज ऐसे हैं, जो प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला देते हैं, जिसमें GMAT, XAT, MAT तथा CAT जैसी प्रवेश परीक्षा होती है।
#5. ऑनलाइन कोर्स करें
बहुत सारे संस्थान ऑनलाइन MBA का कोर्स कराते हैं, ऐसे में जो लोग फुल टाइम कोर्स नहीं कर पाते हैं, उनके लिए ऑनलाइन कोर्स अच्छा है।
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Business Management Courses after 12th)
12वीं के बाद जो छात्र प्रबंधन और व्यापार के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए कुछ बेस्ट कोर्सेज के बारे में हमने इस लेख में जानकारी दी है।
#1. बीबीए इन एंटरप्रिन्योरशिप
जो छात्र खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वह बीबीए इन एंटरप्रिन्योरशिप का कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपको स्टार्टअप मैनेजमेंट तथा बिजनेस प्लानिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है। 12वीं पास छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
#2. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
बिजनेस तथा मैनेजमेंट की मूल अवधारणा को सीखने के लिए बैचलर ऑफ बिजनेस का कोर्स काफी अच्छा है, जिससे आप मार्केटिंग तथा फाइनेंस के बारे में स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं।
#3. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
बिजनेस प्रबंधन को सीखने के लिए बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का कोर्स काफी अच्छा है, जो मुख्य रूप से संगठनात्मक संरचनाओं के ऊपर केंद्रित होता है।
#4. डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
जिन छात्रों के पास अधिक समय नहीं है, वह डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं, जिससे आप कम समय में व्यवसाय प्रबंधन कौशल को सीख सकते हैं।
#5. डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
यदि आप मार्केटिंग के अलग-अलग पहलुओं को समझना चाहते हैं, तो डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट का कोर्स आपके लिए अच्छा हो सकता है।
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन (Business Management Course Karne Ke Baad Career Option)
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपके लिए करियर के बहुत सारे ऑप्शन खुल सकते हैं।
- आप सेल्स और मार्केटिंग प्रोफेशन में जा सकते हैं, जिसमें आपको ब्रांड मैनेजर, सेल्स मैनेजर तथा मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी मिल सकती है।
- आप अकाउंटिंग तथा फाइनेंस के प्रोफेशन में जा सकते हैं, जहां पर आप अकाउंट मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर तथा इन्वेस्टमेंट मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं।
- आप सप्लाई चेन मैनेजमेंट के प्रोफेशन में जा सकते हैं, जहां पर आपको प्रोडक्शन प्लानर तथा लॉजिस्टिक्स मैनेजर की नौकरी मिल सकती है।
- आप मैनेजमेंट कंसल्टेंट तथा बिजनेस कंसल्टेंट की जॉब कर सकते हैं।
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता (Business Management Course Karne Ke Liye Qualification)
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आमतौर पर 12वीं पास अथवा ग्रेजुएशन करना आवश्यक है, इसके अलावा बहुत सारे कॉलेजों द्वारा प्रवेश परीक्षा कराई जाती है, जिसे पास करने के पश्चात आप बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल, एनालिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल तथा लीडरशिप क्वालिटीज होनी चाहिए।
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है? (Business Management Course Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai)
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको मिलने वाली सैलरी कंपनी, अनुभव तथा आपके द्वारा किए गए कोर्स के ऊपर निर्भर करती है।
आमतौर पर बीबीए कोर्स करने के पश्चात आपको फ्रेशर के तौर पर 2.5 लाख से 5 लाख रुपए की सैलरी मिल सकती है। मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर आपको 3 लाख से 6 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिल सकता है और बिजनेस कंसल्टेंट को 6 लाख से 15 लाख रुपए मिल सकते हैं।
FAQS – बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब
आइए इस लेख में बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने में लगने वाला खर्च संस्थान की फीस तथा कोर्स के ऊपर निर्भर करता है। आमतौर पर बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने में 50 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है।
#2. बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?
आमतौर पर बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स 3 साल तक का हो सकता है।
#3. बिजनेस मैनेजर का क्या काम होता है?
बिजनेस मैनेजर का काम कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित करके बिजनेस को सुचारू रूप से चलाना है।
निष्कर्ष – बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।