भारत में बहुत सारे बच्चे डॉक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टर बनने के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना होगा, जिसके लिए उन्हें नीट की परीक्षा पास करनी होगी। नीट की तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थान लाखों रुपए की फीस लेते हैं, जो गरीब बच्चों के लिए संभव नहीं है।
तो आज इस लेख में हम आपको बिना कोचिंग के नीट की तैयारी कैसे करें (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप घर बैठे कुछ प्रभावी तरीकों को अपनाकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
बिना कोचिंग के नीट की तैयारी कैसे करें? (Bina Coaching Ke NEET Ki Taiyari Kaise Kare)
#1. मार्किंग स्कीम और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी हासिल करें
बिना कोचिंग के नीट की तैयारी करने के लिए आपको एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी हासिल करना चाहिए। आप अपनी पढ़ाई के लिए एक्शन प्लान बना सकते हैं, साथ ही आपको यह पता होगा, की परीक्षा में पास होने के लिए आपको कितना नंबर लाना होगा।
#2. नीट यूजी सिलेबस को समझें
यदि आप मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको नीट के सिलेबस को समझना चाहिए, जिससे आपको अपने मजबूत तथा कमजोर पहलुओं को समझने में आसानी होगी। आप अपने स्तर पर सभी विषयों के लिए समय निर्धारित कर पाएंगे।
#3. नीट की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं
सिलेबस का आंकलन करने के पश्चात आपको टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिसमें आपको प्रत्येक विषय की तैयारी के लिए बराबर समय निर्धारित करना चाहिए। कुछ कठिन विषयों पर आप अधिक समय भी दे सकते हैं।
#4. स्टडी मटीरियल तैयार करें
नीट की तैयारी करने के लिए आप स्टडी मटीरियल तैयार करें, जिसमें आपको पिछले वर्ष के प्रश्न प्रश्न, नोट्स तथा किताबें खरीदनी चाहिए, जिससे आप अपनी तैयारी कर सकेंगे। आप बहुत सारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर आपको फ्री में स्टडी मटीरियल मिल सकता है।
#5. यूट्यूब की सहायता लें
नीट परीक्षा की तैयारी करना कठिन कार्य है, जिसमें कई बार आपको ऐसे टॉपिक मिलेंगे, जो आपको समझ में नहीं आएंगे, इसीलिए उन टॉपिक को समझने के लिए आप यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं अथवा यदि आपके आसपास में कोई एक्सपर्ट है, तो आप उनकी भी सलाह ले सकते हैं।
10 के बाद नीट की तैयारी कैसे करें? (10 Ke Baad NEET Ki Taiyari Kaise Kare)
10 के बाद नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को काफी लाभ मिलता है, क्योंकि अन्य छात्रों के मुकाबले उन छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलता है। तो आइए इस लेख में कुछ स्टेप जानते हैं, जिसे फॉलो करके आप 10 के बाद नीट की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
#1. नीट के पाठ्यक्रम को समझें
नीट की तैयारी करने से पहले आपको नीट के पाठ्यक्रम को अच्छी तरीके से समझना चाहिए, जिससे आप यह जान सकेंगे, कि किन विषयों में आपको अधिक समय देने की आवश्यकता है। परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (प्राणीशास्त्र और वनस्पति विज्ञान) जैसे विषय शामिल होते है।
#2. महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करें
पाठ्यक्रम का मूल्यांकन करने के पश्चात अभ्यर्थियों को उन विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिनसे परीक्षा में अधिक स्कोर प्राप्त किए जा सकते हैं, जिसके लिए आप कुछ प्रमुख टॉपिक की सूची तैयार कर सकते हैं।
#3. 11-12वीं के एनसीआरटी बुक्स को पढ़ें
11वीं तथा 12वीं में आप भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान तथा रसायन विज्ञान जैसे विषय पढ़ते हैं और नीट की परीक्षा में भी इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, ऐसे में आपको अच्छी तरीके से एनसीईआरटी की बुक पढ़ना चाहिए, जिससे नीट की परीक्षा में आपको काफी मदद मिलेगी।
#4. समय-समय पर रिवीजन करें
जितना आवश्यक नीट के सिलेबस को कवर करना होता है, उतना ही आवश्यक पूरे सिलेबस को याद करना होता है, इसलिए आपको पढ़ी हुई चीजों को याद रखने के लिए समय-समय पर रिवीजन करते रहना चाहिए।
#5. स्वस्थ दिनचर्या को फॉलो करें
पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए, जिसके लिए आप नियमित रूप से व्यायाम करें तथा स्वस्थ आहार ले।
नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? (NEET Ki Taiyari Ke Liye Kitne Ghante Padhna Chahiye)
नीट की तैयारी के लिए पढ़ाई के घंटों की संख्या इस बात पर निर्भर करती है, कि विद्यार्थी के पढ़ाई का लेवल क्या है। कुछ विद्यार्थी पढ़ने में तेज होते हैं और उन्हें कोई भी टॉपिक जल्दी समझ में आ जाता है,
इस तरह के विद्यार्थियों के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे की पढ़ाई पर्याप्त है तथा कुछ विद्यार्थियों को समझने में कठिनाई होती है, ऐसे में उनको 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी होगी। सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों के लिए समय का विभाजन करना चाहिए।
नीट की तैयारी घर पर कैसे करें? (NEET Ki Taiyari Ghar Per Kaise Kare)
- घर पर नीट की तैयारी करने के लिए नीट के सिलेबस को समझें और उसके मुताबिक टाइम टेबल बनाएं।
- नीट की किताबों को अपने घर पर लाएं और उससे तैयारी करें।
- आप नीट परीक्षा की तैयारी के लिए Physics Wallah का Subscription ले सकते हैं।
- नीट की तैयारी के लिए एनसीईआरटी बुक्स का काफी महत्व होता है, इसीलिए आप एनसीईआरटी बुक का उपयोग करें।
- आप पिछले वर्ष के नीट के प्रश्न पत्र को हल करें तथा मॉक टेस्ट दे।
नीट की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (NEET Ki Taiyari Ke Liye Best Book)
पुस्तक | लेखक का नाम |
Concepts of Physics | H.C. Verma |
Objective Physics | D.C. Pandey |
Fundamental of Physics | Halliday, Resnick, Walker |
Physical Chemistry | O.P Tandon |
Organic Chemistry | Morrison and Boyd |
Inorganic Chemistry | J.D. Lee |
Objective Biology | Dinesh |
Objective Botany | Ansari |
FAQS – बिना कोचिंग के नीट की तैयारी करने से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब
आइए इस लेख में बिना कोचिंग के नीट की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें?
बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी करने के लिए आपको नीट के सिलेबस के मुताबिक अपनी अध्ययन योजना बनानी होगी, तत्पश्चात बुक तथा ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से अपनी तैयारी करनी होगी।
#2. जीरो लेवल से नीट की तैयारी कैसे करें?
जीरो लेवल से नीट की तैयारी करने के लिए आप एनसीईआरटी बुक का अध्ययन करें, उसके बाद नीट के बुक को पढ़ें, जिससे कांसेप्ट को समझने में आपको आसानी होगी।
#3. Neet की तैयारी में कितना खर्च आता है?
नीट की तैयारी में 1.10 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है, जो मुख्य रूप से कोचिंग संस्थान की फीस के ऊपर निर्भर करता है।
निष्कर्ष – बिना कोचिंग के नीट की तैयारी कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको बिना कोचिंग के नीट की तैयारी करने के बारे में जानकारी दी है।