बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है? (Bank Ki Taiyari Ke Liye Book Kaun Si Hai)

हर साल लाखों छात्र बैंक एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही छात्र बैंक की परीक्षा में सफल हो पाते हैं, क्योंकि बैंक की तैयारी के लिए उचित पुस्तकों का चयन करना काफी महत्वपूर्ण है। 

Bank Ki Taiyari Ke Liye Book Kaun Si Hai

तो आज इस लेख में हम आपको बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है (Bank Ki Taiyari Ke Liye Book Kaun Si Hai) के बारे में जानकारी देंगे।

बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है? (Bank Ki Taiyari Ke Liye Book Kaun Si Hai)

यदि आप आरआरबी, क्लर्क, आईबीपीएस पीओ तथा एसबीआई पीओ जैसे विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। तो इस लेख में आपके लिए कुछ बेहतरीन किताबें बताई गई है।

#1. गणित की तैयारी के लिए बुक

गणित की तैयारी करने के लिए आर एस अग्रवाल की बुक Quantitative Aptitude for Competitive Examinations काफी अच्छी है, इसके अलावा अरिहंत प्रकाशन की पुस्तक Data Interpretation and Analysis भी काफी अच्छा है।

#2. रीजनिंग की तैयारी के लिए बुक 

रीजनिंग की तैयारी करने के लिए एम.के.पांडे की पुस्तक एनालिटिकल रीजनिंग तथा एडुकेटर की गाइड प्रशासन की पुस्तक Puzzle and Seating Arrangement भी काफी शानदार है।

#3. बैंकिंग अवेयरनेस तथा सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए पुस्तक 

सामान्य ज्ञान की तैयारी करने के लिए आपको प्रतियोगिता दर्पण जैसे करंट अफेयर्स मैग्जीन को पढ़ना चाहिए, इसके अलावा आप मनोरमा ईयरबुक पढ़ सकते हैं। बैंकिंग अवेयरनेस की तैयारी के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की बुक अच्छी है।

#4. कंप्यूटर की तैयारी के लिए पुस्तक 

कंप्यूटर की तैयारी के लिए किरन पब्लिकेशन की पुस्तक कंप्यूटर नॉलेज फॉर एसबीआई/आईबीपीएस/पीओ/ क्लर्क की पुस्तक पढ़नी चाहिए।

#5. अंग्रेजी की तैयारी के लिए पुस्तक 

अंग्रेजी की तैयारी के लिए एस.पी.बक्शी की पुस्तक ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश, नॉर्मल लुईस की पुस्तक Word Power Made Easy पढ़ना चाहिए।

आईबीपीएस पीओ एग्जाम के लिए बेस्ट बुक (IBPS PO Exam Ke Liye Best Book)

#1. जनरल अवेयरनेस, बैंकिंग और इकोनॉमी 

इस बुक में 2010 से 2019 तक की एसबीआई पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ जैसी परीक्षाओं में पूछे गए कुल 45 प्रश्न पत्र दिए गए हैं, जिसे कुल 9 विषयों में विभाजित किया गया है, जिसमें 1500 से भी अधिक प्रश्न और 5 अभ्यास सेट भी शामिल किया गया है।

#2. हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन 

अंग्रेजी के बेसिक को समझने के लिए हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशन बेस्ट बुक हो सकता है, जिसमें बैंकिंग सेक्टर से पूछे जाने वाले इंग्लिश के प्रश्नों का समूह होता है। 

#3. मौखिक और गैर मौखिक रीजनिंग तर्क

डॉ आर.एस अग्रवाल की यह पुस्तक आईबीपीएस तथा एसएससी सीजीएल की तैयारी के लिए काफी अच्छी है, इसके अलावा रेलवे ग्रुप डी के टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल परीक्षा की तैयारी के लिए भी यह पुस्तक बेस्ट है। 

बैंक जॉब के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है? (Bank Job Ke Liye Kaun Sa Subject Best Hai)

  • बैंक में जॉब पाने के लिए गणित विषय की भूमिका अधिक होती है। गणित विषय में मुख्य रूप से समय और कार्य, ब्याज, प्रतिशत, संख्या पद्धति और समानुपात के बारे में प्रश्न पूछा जाता है।
  • बैंक की परीक्षा में उम्मीदवारों के तर्कशक्ति को जानने के लिए रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। रीजनिंग विषय में मुख्य रूप से कोडिंग डिकोडिंग, पजल्स, रक्त संबंध, दूरी और दिशा से संबंधित प्रश्न आते हैं।
  • बैंक की परीक्षा में अंग्रेजी से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। अंग्रेजी विषय में पैरा जंबल्स, क्लोज टेस्ट, रीडिंग कंप्रीहेंशन तथा एरर डिटेक्शन से संबंधित प्रश्न आते हैं।
  • बैंक की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न आते हैं, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स तथा आरबीआई नीतियां जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक होते हैं।

बैंक की तैयारी के लिए क्या करें? (Bank Ki Taiyari Ke Liye Kya Kare)

बैंक की तैयारी करने के लिए आप इस लेख में बताएं गए कुछ प्रभावी तरीकों को फॉलो कर सकते हैं। 

#1. बैंकिंग परीक्षा के पैटर्न को समझें 

एसबीआई पीओ तथा आईबीपीएस पीओ जैसे बैंकिंग एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको परीक्षा पैटर्न को समझना होगा।

#2. प्रीलिम्स तथा मेंस एग्जाम की तैयारी करें 

बैंक परीक्षा के प्रीलिम्स पेपर में आपको गणित, रीजनिंग एबिलिटी तथा अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करना होगा। मेंस के पेपर में कंप्यूटर नॉलेज तथा जनरल अवेयरनेस के पेपर की तैयारी करनी होगी।

#3. बैंक की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार करें 

बैंक की तैयारी करने के लिए आपको स्टडी मैटेरियल तैयार करना होगा, जिसमें आपको आईबीपीएस पीओ तथा एसबीआई क्लर्क की कुछ प्रमुख किताबों का अध्ययन करना होगा तथा Lucent General Knowledge की बुक पढ़नी होगी।

#4. बैंकिंग परीक्षा से जुड़ा हुआ मॉक टेस्ट दें 

आपको बैंक परीक्षा की तैयारी का आंकलन करने के लिए सप्ताह में 2-3 मॉक टेस्ट देना चाहिए।

एसबीआई बैंक की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (SBI Bank Ki Taiyari Ke Liye Best Book)

एसबीआई बैंक की तैयारी करने के लिए आपको एसपी बख्शी द्वारा लिखी गई Objective General English की पुस्तक पढ़नी चाहिए। रानी अहिल्या द्वारा लिखी गई पुस्तक Objective Computer Awareness पढ़नी चाहिए तथा अरिहंत पब्लिकेशन की पुस्तक SBI/PO/Clerk Solved Papers को पढ़ना चाहिए।

FAQS – बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है से संबंधित सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है, से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।

#1. क्या बैंक परीक्षा के लिए टेस्टबुक अच्छी है?

जी हॉ, बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट बुक अच्छी है, जिसमें आपको लाइव ट्यूटोरियल तथा वीडियो लेक्चर देखने को मिलता है, इसके अलावा टेस्टबुक में डाउट सॉल्विंग सेशन भी होता है।

#2. पहले प्रयास में बैंक परीक्षा कैसे पास करें?

पहले प्रयास में बैंक परीक्षा पास करने के लिए आपको सही रणनीति के साथ उचित पुस्तकों का चयन करना होगा तथा मॉक टेस्ट और प्रीवियस ईयर के पेपर से बैंक परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना होगा।

#3. क्या हम घर पर बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं?

जी हॉ, आप घर पर बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

निष्कर्ष – बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है?

इस लेख में हमने आपको बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Leave a Comment