बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें छात्रों की रुचि काफी अधिक होती है, क्योंकि अन्य जॉब्स की अपेक्षा बैंक में वर्कलोड कम होता है तथा बैंक में छुट्टियां भी अधिक मिलती है।

तो ऐसे में जो छात्र बैंक की तैयारी करना चाहते हैं, वह इस लेख को पूरा पढ़े, जिसमें हम आपको घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें (Ghar Baithe Bank Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में जानकारी देंगे।
घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें? (Ghar Baithe Bank Ki Taiyari Kaise Kare)
घर बैठे बैंक की तैयारी करने के लिए आपको नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं।
#1. बैंक परीक्षा के पैटर्न को समझें
यदि आप बैंक परीक्षा की तैयारी (आईबीपीएस पीओ, एसबीआई क्लर्क तथा आरबीआई) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको परीक्षा पैटर्न को समझना होगा, जिसमें बैंक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या तथा प्रश्नों की रूपरेखा के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
#2. बैंक की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री एकत्रित करें
आपको बैंक की तैयारी के लिए विभिन्न किताबों तथा नोट्स बुक को एकत्रित करना होगा, जिसमें अरिहंत पब्लिकेशन तथा आर.एस अग्रवाल की कुछ प्रमुख पुस्तकें बैंक की तैयारी में आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।
#3. बैंक की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं
बैंक की तैयारी करना एक कठिन कार्य है, जिसमें टाइम मैनेजमेंट काफी जरूरी होता है, इसीलिए आपको अपने मुताबिक 6 से 7 घंटे रोजाना विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने के लिए समय निकालना चाहिए।
#4. बैंक परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट दे
बैंक परीक्षा की तैयारी के दौरान अपनी कमजोरी को पहचानने के लिए आपको मॉक टेस्ट देना चाहिए, जिसमें Gradeup तथा Testbook जैसे प्लेटफार्म आपकी मदद कर सकते हैं।
#5. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा रीजनिंग विषय पर अधिक ध्यान दें
आपको दो प्रमुख विषयों रीजनिंग तथा क्वांटिटेटिव एटीट्यूड पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिसमें समय और कार्य, कोडिंग तथा डिकोडिंग, संख्या प्रणाली, इनपुट तथा आउटपुट जैसे प्रमुख टॉपिक शामिल होते हैं।
#6. Adda247 तथा Gradeup जैसे ऑनलाइन संसाधनों का इस्तेमाल करें
बैंक की तैयारी में Adda247 तथा Gradeup जैसे ऑनलाइन संसाधन आपकी सहायता कर सकते है, जहां पर किसी भी टॉपिक को समझने के लिए आपको विशेषज्ञ अध्यापकों की मदद मिल सकती है।
12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें? (12th Ke Baad Bank Ki Taiyari Kaise Kare)
- आमतौर पर 12वीं के बाद बैंक की तैयारी करने के लिए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है।
- बैंक की तैयारी में रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, गणित तथा अंग्रेजी भाषा से प्रश्न आते हैं।
- इकोनॉमिक टाइम्स तथा द हिंदू जैसे समाचार पत्र के माध्यम से आप करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं।
- आप मॉक टेस्ट सॉल्व करके बैंक एग्जाम की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें? (Bank PO Ki Taiyari Kaise Kare)
बैंक पीओ की तैयारी करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है।
#1. बैंक पीओ के प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम की तैयारी करें
सर्वप्रथम आपको बैंक पीओ के प्रीलिम्स एक्जाम में पूछे जाने वाले विषय (तार्किक योग्यता, अंग्रेजी भाषा तथा गणितीय योग्यता) की पढ़ाई करनी चाहिए, तत्पश्चात आपको मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय (बैंकिंग जागरूकता, अर्थव्यवस्था तथा कंप्यूटर एनालिसिस) की पढ़ाई करनी चाहिए।
#2. सभी विषयों की तैयारी के लिए जरूरी किताबें एकत्रित करें
बैंक पीओ की तैयारी करने के लिए आपको कुछ प्रमुख प्रकाशन की किताबें एकत्रित करनी चाहिए, जिसमें Banking Awareness, Objective General English तथा Quantitative Aptitude की पुस्तक शामिल है।
#3. अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें
बैंक की परीक्षा में उम्मीदवारों के तार्किक शक्ति का आंकलन किया जाता है, ऐसे में आपको सभी विषयों की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करके खुद को परिपक्व बनाना चाहिए।
#4. साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए खुद को तैयार रखें
कुछ बैंक परीक्षाएं ऐसी भी होती हैं, जिसमें उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी होता है, ऐसे में आपको पहले से ही साक्षात्कार की तैयारी कर लेनी चाहिए।
बैंक की तैयारी के लिए सब्जेक्ट (Bank Ki Taiyari Ke Liye Subject)
- बैंक की तैयारी में रीजनिंग विषय से प्रश्न पूछा जाता है, जिसमें दिशा और दूरी, कोडिंग डिकोडिंग, पजल और सीटिंग अरेंजमेंट, अल्फान्यूमेरिक सीरीज तथा असमानताएं जैसे टॉपिक होते हैं।
- बैंक परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछा जाता है, जिसमें साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, समय, चाल और दूरी, प्रतिशत, संख्या प्रणाली, अनुपात और समानुपात तथा डेटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक से प्रश्न आता है।
- बैंक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछा जाता है, जिसमें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, शब्दावली, पैरा जंबल, वाक्य पुनर्व्यवस्था तथा क्लोज टेस्ट जैसे टॉपिक से प्रश्न आते हैं।
- बैंक परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछा जाता है, जिसमें बैंकिंग शब्दावली, बैंकिंग जागरूकता, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, भारतीय अर्थव्यवस्था तथा करंट अफेयर्स से प्रश्न आते हैं।
बैंक परीक्षा के लिए योग्यता (Bank Pariksha Ke Liye Qualification)
- बैंक परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य होती है।
- बैंक परीक्षा के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तक होती है, जो पद के आधार पर तय की जाती है, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उम्र सीमा में छूट मिलती है।
- क्लर्क तथा पीओ पद के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
- बैंक परीक्षा में आवेदन करने वाला छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए।
FAQS – घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब
आइए इस लेख में घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. शुरुआती लोगों के लिए बैंकिंग तैयारी कैसे शुरू करें?
शुरुआती लोग जो बैंक की तैयारी करना चाहते हैं, वह छात्र आईबीपीएस पीओ की परीक्षा से शुरुआत कर सकते हैं और एक सही टाइम टेबल बनाकर बैंक की तैयारी कर सकते हैं।
#2. सबसे आसान बैंक परीक्षा कौन सी है?
बैंकिंग सेक्टर में आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा आसान मानी जाती है, क्योंकि इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न आसान होते हैं।
#3. बैंक में जॉब करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
बैंक में जॉब करने के लिए आपको अपना स्नातक पूरा करना होगा तथा आपको कंप्यूटर से जुड़ा हुआ कोई कोर्स करना होगा।
निष्कर्ष – घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको घर बैठे बैंक की तैयारी करने के बारे में पूरी जानकारी दी है।