पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है, क्योंकि इसमें फिजिकल और लिखित दोनों परीक्षाएं होती है। सब इंस्पेक्टर के ऊपर पूरे थाने का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी होती है,
जो काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसीलिए छात्र 12वीं के बाद ही सब इंस्पेक्टर की तैयारी में लग जाते हैं।
तो आज इस लेख में हम आपको 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने (12th Ke Baad Sub Inspector Kaise Bane) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।
12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने? (12th Ke Baad Sub Inspector Kaise Bane)
12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आप नीचे बताएं गए सुझाव को फॉलो कर सकते हैं।
#1. SI के परीक्षा पैटर्न को चेक करें
SI की तैयारी करने के लिए आप एसआई के परीक्षा पैटर्न को चेक करें, क्योंकि राज्य पुलिस के पाठ्यक्रम के मुकाबले एसआई का पाठ्यक्रम थोड़ा अलग होता है।
#2. करंट अफेयर्स पर अपनी नजर बनाए रखें
SI की परीक्षा में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, इसीलिए आपको न्यूजपेपर तथा मैग्जीन की सहायता से देश दुनिया में होने वाली घटनाओं पर अपनी नजर रखनी चाहिए।
#3. SI के सिलेबस का गहन अध्ययन करें
सबसे पहले आप गूगल तथा यूट्यूब के माध्यम से एसआई का सिलेबस देखें और सिलेबस का गहन अध्ययन करने के पश्चात पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं।
#4. सप्ताह में 1 मॉक टेस्ट अवश्य दें
अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आपको सप्ताह में 1 मॉक टेस्ट देना चाहिए, जिससे आपके मन में परीक्षा को लेकर डर नहीं होगा और आप एक निश्चित समय अवधि में प्रश्न को हल कर सकेंगे।
#5. मानसिक तौर पर मजबूत रहें
हर साल एसआई परीक्षा का फॉर्म लाखों अभ्यर्थी भरते हैं, इसीलिए पढ़ाई के दौरान आपको तनाव हो सकता है, जिसे दूर करने के लिए आपको मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है।
#6. शारीरिक फिटनेस की तैयारी करें
SI की परीक्षा में फिजिकल टेस्ट होता है, इसीलिए आपको परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ अपने शारीरिक फिटनेस की भी तैयारी करनी होगी।
एसआई बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए? (SI Banne Ke Liye Kaun Sa Subject Lena Chahiye)
एसआई बनने के लिए किसी खास विषय से पढ़ाई करना आवश्यक नहीं है और ना ही आपके पास कोई विशेष डिग्री होना आवश्यक है, हालांकि आपके पास बीएससी (Bachelor of Science), बीए (Bachelor of Arts), बीकॉम (Bachelor of Commerce) तथा बीसीए से जुड़ा हुआ स्नातक का डिग्री होना चाहिए। यदि आप बीए से स्नातक करते हैं, तो आपको कुछ हद तक एसआई की परीक्षा में मदद मिल सकती है।
एसआई बनने के लिए 12वीं में कितने अंक होने चाहिए? (SI Banne Ke Liye 12th Me Kitne Marks Hone Chahiye)
एसआई बनने के लिए 12वीं कक्षा के अंक महत्वपूर्ण नहीं हैं। यदि 12वीं कक्षा में आपने 60% अंक प्राप्त किया है, तो आप SI की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि यूपी पुलिस में एसआई बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा में न्यूनतम 316 अंक प्राप्त करना होगा।
सब इंस्पेक्टर को क्या काम करना होता है? (Sub inspector ko kya kaam karna hota hai)
- सब इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों की जांच करता है तथा अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाकर उन्हें सजा दिलवाता है।
- कुछ राज्यों में सब इंस्पेक्टर की तैनाती स्टेशन हाउस ऑफिसर के पद पर होती है।
- पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सब इंस्पेक्टर अलॉट करते हैं।
- सब इंस्पेक्टर अपने थाने के सभी मामलों का अवलोकन करने के पश्चात एक रिपोर्ट तैयार करता है और उसे इंस्पेक्टर के सामने पेश करता हैं।
- सब इंस्पेक्टर कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाकर थाना अध्यक्ष को अपराधियों की जानकारी देता है।
- किसी अपराधी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर करना सब इंस्पेक्टर का काम होता है।
- क्षेत्र में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए
सब इंस्पेक्टर समय-समय पर अपने श्रेत्र में गश्त करता है।
एसआई बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए? (SI Banne Ke Liye Kaun Si Book Padhni Chahiye)
एसआई बनने के लिए आपको गणित विषय के लिए किरण पब्लिकेशन की (क्विकिएस्ट मैथमेटिक्स) तथा
आरएस अग्रवाल की (कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन) पढ़ना चाहिए। यूपी सामान्य ज्ञान विषय के लिए आपको उत्तर प्रदेश जीके की (एसएसजीसीपी घटना चक्र) तथा (शिवकुमार ओझा) का उत्तर प्रदेश जीके पढ़ना चाहिए।
इसके अलावा आपको पॉलिटी विषय के लिए लक्ष्मीकांत की पुस्तक (भारत की राज्य व्यवस्था) पढ़ना चाहिए, साथ ही आपको सामान्य हिन्दी के लिए आदित्य वस्तुनिष्ठ, अरिहंत सामान्य हिन्दी तथा लूसेंटस सामान्य हिन्दी पढ़ना चाहिए।
लुसेंट सामान्य ज्ञान का अध्धयन करने के लिए आपको भूगोल, विज्ञान, भारतीय संस्कृति, इतिहास और राजनीति जैसे प्रमुख विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए।
यूपी एसआई बनने के लिए आवश्यक योग्यता (UP SI Banne Ke Liye Eligibility)
- यूपी एसआई बनने के लिए आप बीए, बीएससी तथा बीकॉम स्ट्रीम से जुड़ा हुआ स्नातक का डिग्री ले सकते हैं।
- यूपी एसआई बनने के लिए आपकी अधिकतम आयु 28 वर्ष तथा न्यूनतम आयु 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
- एससी एसटी तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिल सकती है।
- लिखित परीक्षा पास करने के पश्चात आपका फिजिकल टेस्ट होगा।
- महिला अभ्यर्थी को कुल 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
- पुरूष अभ्यर्थी को कुल 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
FAQS – 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब
आइए इस लेख में 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर बनने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. सब इंस्पेक्टर के लिए सबसे अच्छी डिग्री कौन सी है?
सब इंस्पेक्टर के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है, क्योंकि स्नातक की डिग्री लेने के पश्चात आप सब इंस्पेक्टर के लिए पेपर दे पाएंगे।
#2. एसआई की परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण विषय कौन सा है?
एसआई की परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी तथा रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
#3. एसआई बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी चाहिए?
एसआई बनने के लिए आपको रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए, हालांकि पढ़ाई की अवधि छात्र के कुशलता के ऊपर निर्भर करती है।
निष्कर्ष – 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
इस लेख में हमने आपको 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर बनने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।