5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 9.4 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपना ई केवाईसी कराना होगा, हालांकि किसानों को ई केवाईसी करने में काफी समस्या आ रही है।
तो आज इस लेख में हम आपको पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें (PM Kisan E KYC Mobile Se Kaise Kare) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे, जिससे आप अपना ई केवाईसी पूरा कर सकेंगे।
पीएम किसान ई केवाईसी क्या है? (PM Kisan E KYC Kya Hai)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभर्थियों की पहचान करने के लिए पीएम किसान ई केवाईसी को अनिवार्य किया गया था। ई केवाईसी एक प्रकार का डिजिटल सत्यापन होता है, जिससे सभी पात्र किसानों की पहचान की जाती है।
दरअसल 2 साल पहले बहुत सारे राज्यों से ऐसी खबरें सामने आई थी, कि कुछ सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त की थी और इसी फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए ईकेवाईसी शुरू किया गया था।
पीएम किसान ई केवाईसी के फायदे (PM Kisan E KYC Benefits)
- पीएम किसान ई केवाईसी से सही लाभर्थियों की पहचान होती है, जिससे वास्तविक किसानों को लाभ मिलता है तथा फर्जी लाभर्थियों की पहचान होती है।
- बहुत सारे किसानों ने डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन ई केवाईसी होने से योजना में पारदर्शिता आई है।
- ई केवाईसी होने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 6,000 रूपया सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाता है, जिससे बिचौलियों की कमाई खत्म हो जाती है।
- ई केवाईसी होने से सरकारी धन की बचत होती है और सरकार बचे हुए फंड का सही जगह इस्तेमाल करती है।
- E KYC एक सरल और डिजिटल प्रक्रिया है। किसान CSC केंद्र पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं।
मोबाइल ऐप से पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करें? (Mobile App Se PM Kisan E KYC Kaise Kare)
यदि आप अपने स्मार्टफोन से पीएम किसान ई केवाईसी करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप में Face Authentication Feature दिया गया है, जिससे आप फिंगरप्रिंट और बिना पासवर्ड के ई केवाईसी कर सकते हैं।
पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें? (PM Kisan E KYC Mobile Se Kaise Kare)
यदि आप मोबाइल से पीएम किसान ई केवाईसी करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
- तत्पश्चात होमपेज पर आपको Formers Corner का एक सेक्शन दिखाई देगा।
- अब आपको E-KYC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें आपको अपना आधार नम्बर डालना है।
- उसके बाद आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी को डालने के पश्चात आप Submit वाले बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप आसानी के साथ अपना ई केवाईसी कर सकते हैं।
ई-केवाईसी ऑनलाइन पीएम किसान (E-KYC Online PM Kisan)
- सर्वप्रथम आप पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करें।
- इस प्रकार आप पीएम किसान पोर्टल के होमपेज पर जाएंगे, जहां पर आपको “E-KYC” का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको अपना आधार सत्यापित करना होगा।
- आपने जिस मोबाइल नम्बर से अपने आधार कार्ड को लिंक किया है, उस नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
आधार ई-केवाईसी ओटीपी पीएम किसान (Aadhar E-KYC OTP PM Kisan)
आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जाती है, जिसमें पीएम किसान के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के सम्पूर्ण विवरण की जॉच की जाती है। आधार सत्यापित करने के लिए आपको मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर डालना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा, जिससे आप आधार को सत्यापित कर सकेंगे।
आइए इस लेख में आधार ई-केवाईसी ओटीपी पीएम किसान के सभी स्टेप्स को जानते हैं।
- सर्वप्रथम आपको अपने बैंक अकाउंट में जाकर पता करना है, कि आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक है अथवा नहीं।
- उसके बाद आपको https://pmkisan.gov.in के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा अथवा आप पीएम किसान मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ओपन कर सकते हैं।
- अब आपको फार्मर्स कॉर्नर वाले सेक्शन में जाकर ई-केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपना आधार नम्बर दर्ज करें।
- तत्पश्चात आप आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें स्टेटस चेक (PM Kisan E KYC Mobile Se Kaise Kare Status Check)
यदि आप अपने मोबाइल से पीएम किसान ई केवाईसी का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा।
- ई केवाईसी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट को ओपन करने पर आपको E-KYC वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको बेनिफिशरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Aadhar Card, Mobile number और Bank Details डालकर Get Data वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पीएम किसान ई केवाईसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
FAQS – पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें से जुड़ा हुआ (सवाल-जवाब)
पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. PM Kisan e-KYC कैसे करें?
पीएम किसान ई-केवाईसी करने के लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
#2. मै अपना ईकेवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट करूं?
अपना ई-केवाईसी ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको आधार नम्बर दर्ज करके ओटीपी सत्यापन करना होगा, उसके बाद आप अपने ई केवाईसी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
#3. मैं eKYC PM किसान कैसे रजिस्टर करें?
eKYC पीएम किसान में रजिस्टर करने के लिए आपको Farmer Corner वाले सेक्शन में जाकर अपना केवाईसी पूरा करना होगा।
निष्कर्ष – पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें?
इस लेख में हमने आपको पीएम किसान ई केवाईसी मोबाइल से कैसे करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।