घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें? (Ghar Baithe PCS Ki Taiyari Kaise Kare)

Ghar Baithe PCS Ki Taiyari Kaise Kare

भारत में छात्रों का रुझान सरकारी नौकरी की तरफ अधिक होता है, जिसमें बहुत सारे छात्र पीसीएस की तैयारी करते हैं। पीसीएस अधिकारी केंद्रीय सरकार तथा राज्य शासन में कार्य करता है, जो पर्यटन, फाइनेंस, उद्योग तथा शासन जैसे विभिन्न क्षेत्र में कार्य करता है। पीसीएस अधिकारी का मुख्य काम सामाजिक तथा राजनीतिक नीतियों पर अपना सलाह देना होता है।

तो आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें (Ghar Baithe PCS Ki Taiyari Kaise Kare) तथा पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा और पीसीएस को मिलने वाली सैलरी के बारे में जानकारी देंगे।

घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें? (Ghar Baithe PCS Ki Taiyari Kaise Kare)

Ghar Baithe PCS Ki Taiyari Kaise Kare

घर बैठे पीसीएस की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स जानते हैं।

#1. पीसीएस के सिलेबस को समझें 

घर बैठे पीसीएस की तैयारी करने के लिए सर्वप्रथम आपको पीसीएस के सिलेबस को समझना होगा तथा सिलेबस के मुताबिक अपनी अध्ययन योजना बनानी चाहिए, जिसमें आपको सभी विषयों को बराबर समय देना चाहिए।

#2. समय प्रबंधन का ध्यान रखें 

पढ़ाई करने के लिए आपको समय प्रबंधन का ध्यान रखना चाहिए, जिसमें आपको मासिक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए। शुरुआत में आपको टाइम टेबल को फॉलो करने में कठिनाई होगी, लेकिन धीरे-धीरे आपकी दिनचर्या बन जाएगी। 

#3. NCERT Books से अपनी तैयारी की शुरुआत करें 

अपने बेस को मजबूत करने के लिए आपको एनसीईआरटी बुक से पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए, जिसके लिए मुख्य रूप से आपको 9वीं से 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी बुक का अध्ययन करना चाहिए। 

#4. समाचार पत्र पढ़ें 

करंट अफेयर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना समाचार पत्र पढ़ना चाहिए, साथ ही आप सामान्य ज्ञान से जुड़ी हुई किताबें भी पढ़ सकते हैं।

#5. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को सॉल्व करें 

पीसीएस परीक्षा के पैटर्न के बारे में समझने के लिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को सॉल्व करना चाहिए, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।

#6. लेखन का अभ्यास करें 

पीसीएस में लिखित परीक्षा होती है, इसीलिए आपको लेखन का भी अभ्यास करना चाहिए। जिस टॉपिक के बारे में आप पढ़ते हैं, आप उस टॉपिक के बारे में लिखकर लेखन का अभ्यास कर सकते हैं।

12 के बाद पीसीएस की तैयारी कैसे करें? (12tj ke baad PCS ki taiyari kaise kare)

  • 12वीं के बाद पीसीएस की तैयारी करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री लेनी होगी। 
  • पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन आने के पश्चात आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • सर्वप्रथम आपको प्रीलिम्स एक्जाम को क्लियर करना होगा।
  • उसके बाद आपको मेंस एग्जाम के लिए तैयारी शुरू करनी होगी। ‌
  • मेंस क्लियर करने के पश्चात आपके पास कॉल लेटर आएगा, जिसमें आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा‌।
  • यदि आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं, तो आपको जिले में किसी बड़े पद पर नियुक्त किया जाएगा।

पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े? (PCS ki taiyari ke liye kaun si book padhe)

आप जिस राज्य में पीसीएस की परीक्षा दे रहे हैं, आपको उस राज्य के इतिहास और भूगोल के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए, साथ ही आपको अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए समाचार पत्र पढ़ना चाहिए। 

इसके अलावा आपको रमेश सिंह की पुस्तक “भूगोल’, बिपिन चंद्र की पुस्तक “भारत का इतिहास”, दीन मोहम्मद की पुस्तक “वर्तमान भारत का भूगोल”, डी डी बासु की पुस्तक “भारतीय संविधान” तथा विवेक चंद्रा की पुस्तक “सामान्य विज्ञान” के बारे में पढ़ना चाहिए।

पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा (PCS Exam Ke Liye Age Limit)

पीसीएस परीक्षा के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए, इसी प्रकार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। 

Also Read – घर बैठे नेट की तैयारी कैसे करें?

पीसीएस की सैलरी कितनी होती है? (PCS ki salary kitni hoti hai)

अलग-अलग राज्यों में पीसीएस की सैलरी विभिन्न हो सकती है, हालांकि 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, पीसीएस ऑफिसर की मासिक सैलरी 56,300 रूपए से लेकर 2,24,400 रूपए तक हो सकता है। 

यूपीपीसीएस में कितने पेपर होते हैं? (UPPCS me kitne paper hote hai)

यूपीपीसीएस की परीक्षा में मुख्य रूप से आठ पेपर होते हैं, जिसमें सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा होती है। प्रारंभिक परीक्षा में केवल स्क्रीनिंग होता है, जिसका अंक मेरिट में शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन मुख्य परीक्षा देने के लिए आपको प्राथमिक परीक्षा देना अनिवार्य है। 

मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के छह पेपर, निबंध तथा हिंदी का पेपर होता है, जिसे पास करने के लिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करनी होगी, साथ ही आपके लेखन पर भी ध्यान देना होगा।

अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है, जिसमें छात्रों के आईक्यू लेवल तथा किसी विषय पर उनके निर्णय लेने की क्षमता का आकलन किया जाता है। 

FAQS – घर बैठे पीसीएस की तैयारी करने से जुड़ा हुआ (सवाल-जवाब)

आइए इस लेख में घर बैठे पीसीएस की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब के बारे में जानते हैं।

#1. पीसीएस की तैयारी में कितना समय लगता है?

पीसीएस की तैयारी में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है, कि आप रोजाना कितने घंटे पढ़ाई करते हैं तथा आपकी स्ट्रैटजी कितनी कारगर है। आमतौर पर पीसीएस की तैयारी के लिए अधिकतम 12 से 14 महीने का समय लग सकता है।

#2. PCs में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

पीसीएस में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर तथा डिस्ट्रिक्ट केन ऑफिसर जैसी बहुत सारी पोस्ट होती है।

#3. पीसीएस में इंटरव्यू होता है क्या?

जी, हां पीसीएस परीक्षा में इंटरव्यू होता है, जब आप मेंस परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं, तत्पश्चात आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

निष्कर्ष – घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें?

इस लेख में हमने आपको घर बैठे पीसीएस की तैयारी करने के बारे में जानकारी दी है तथा आपको पीसीएस की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक तथा पीसीएस को मिलने वाली सैलरी के बारे में भी बताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top