15 दिन में बोर्ड की तैयारी कैसे करें? (15 Din Me Board Ki Taiyari Kaise Kare)

फरवरी के अंतिम सप्ताह में बोर्ड एग्जाम की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में अब तैयारी के लिए काफी कम समय बचा है। जिन छात्रों ने अपनी तैयारी शुरू नहीं की है, उन छात्रों को आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

आज इस लेख में हम आपको 15 दिन में बोर्ड की तैयारी कैसे करें (15 Din Me Board Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप प्रभावी तरीके से अपनी तैयारी कर सकेंगे।

15 दिन में बोर्ड की तैयारी कैसे करें? (15 Din Me Board Ki Taiyari Kaise Kare)

#1. बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं 

15 दिन में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आप अपने सुविधा अनुसार टाइम टेबल बनाएं और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें तथा मांइड को रिलैक्स रखने के लिए नियमित अंतराल पर ब्रेक लें। 

#2. सभी विषयों में से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक चुनें 

आपके बोर्ड परीक्षा में जितने भी विषय है, आपको सर्वप्रथम उन सभी विषयों में से महत्वपूर्ण टॉपिक को चुनना चाहिए और सभी टॉपिक का नोट्स बनाकर पढ़ाई करना चाहिए।

#3. सैंपल पेपर को सॉल्व करके बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को समझें 

आपको पिछले 4-5 वर्षों का सैंपल पेपर एकत्रित करना चाहिए और सैंपल पेपर को हल करना चाहिए, जिससे आपको बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।  

#4. अध्यापकों तथा सीनियर से परीक्षा पर संवाद करें 

आपको अपने अध्यापकों से बोर्ड परीक्षा के बारे में संवाद करना चाहिए, जो आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में सुझाव दे सकते हैं, इसके अलावा आप अपने सीनियर (जो दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं) से सलाह ले सकते हैं। 

#5. 3-4 दोस्तों का समूह बनाकर पढ़ाई करें 

आप पढ़ाई करने के लिए 3-4 दोस्तों का एक समूह बना सकते हैं, जहां पर आप एक दूसरे से प्रश्न पूछ सकते हैं, जिससे पढ़ाई करने में आपको आनंद आएगा।

#6. अपने लेखन शैली को बेहतर बनाएं 

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए आपको अपने लेखन शैली को बेहतर बनाना चाहिए, जिसमें आपको किसी भी टॉपिक को सरल शब्दों में लिखने का अभ्यास करना चाहिए।

2025 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (2025 Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

#1. बोर्ड परीक्षा के नवीनतम सिलेबस को चेक करें 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आप साल 2024-25 के नवीनतम सिलेबस को चेक करें तथा सिलेबस को ध्यान में रखकर अपनी पढ़ाई की तैयारी करे।

#2. मॉडल पेपर हल करें

आपको 2025 बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक सप्ताह 2 मॉडल हल करना चाहिए, जिससे आप बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न को समझ सकेंगे। 

#3. सकारात्मक सोच और एकाग्र मन के साथ पढ़ाई करें 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय आपको सकारात्मक सोच तथा एकाग्र मन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए।

#4. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करें 

जिन छात्रों के पास प्रैक्टिस सेट अथवा मॉडल पेपर नहीं है, वह यूट्यूब की सहायता से अपनी तैयारी कर सकते हैं। 

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (10th Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

  • 10वी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सामान्य विज्ञान, कला, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर तथा संस्कृत जैसे विषयों का अध्धयन करना चाहिए।
  • हिंदी की परीक्षा में गद्य तथा पद्य से संबंधित प्रश्न आते हैं।
  • अंग्रेजी की परीक्षा में Prose, Poetry तथा Supplementary से प्रश्न आते हैं।
  • गणित की परीक्षा में अंकगणित, बीजगणित तथा ज्यामिति से प्रश्न आते हैं। 
  • विज्ञान की परीक्षा में केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा बायोलॉजी से प्रश्न आते हैं।
  • सामान्य ज्ञान के पेपर में पर्यावरण, इतिहास, नागरिक शास्त्र तथा भूगोल से संबंधित प्रश्न आते हैं। 

1 महीने में बोर्ड की तैयारी कैसे करें? (1 Mahine Me Board Ki Taiyari Kaise Kare)

  • 1 महीने में बोर्ड की तैयारी करने के लिए आपको पूरे सिलेबस को बारिकी से अवलोकन करना चाहिए।
  • सिलेबस को जानने के पश्चात आपको सभी विषयों के कुछ प्रमुख चैप्टर को पढ़ना चाहिए।
  • आप गणित विषय में फॉर्मूला पर अधिक ध्यान दें। 
  • फिजिक्स के पेपर में न्यूमेरिकल पर फोकस करें।
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी के पेपर में जीवन परिचय तथा रचनाएं पढ़ें और ग्रामर पर भी फोकस करें।

इंग्लिश की तैयारी कैसे करें? (English Ki Taiyari Kaise Kare)

  • इंग्लिश की तैयारी करने के लिए व्याकरण को समझें। व्याकरण में मुख्य रूप से Parts of Speech, Preposition तथा Tenses शामिल होता है। 
  • आप रोजाना इंग्लिश रीडिंग करें, जिससे आपकी Vocabulary मजबूत होगी। रीडिंग के लिए आप Times of India तथा The Hindu जैसे इंग्लिश अखबार को पढ़ सकते हैं।
  • बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी से Passage से संबंधित प्रश्न आते हैं, जिसमें आपको एक पैराग्राफ दिया जाता है, जिसे पढ़कर आपको प्रश्नों का उत्तर देना होता है।
  • अंग्रेजी लिटरेचर पर अपनी पकड़ मजबूत करें। लिटरेचर में मुख्य रूप से साहित्य और कवि पर आधारित प्रश्न आते हैं।
  • अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखने का अभ्यास करें, जिसमें फॉर्मल एप्लीकेशन तथा इनफॉर्मल एप्लीकेशन दोनों की तैयारी करें।

FAQS – 15 दिन में बोर्ड की तैयारी कैसे करें से संबंधित सवाल-जवाब 

तो आइए इस आर्टिकल में 15 दिन में बोर्ड की तैयारी कैसे करें से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।

#1. बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें? 

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए आप पढ़ाई का रूटीन बनाएं, कमजोर टॉपिक अथवा विषय पर अधिक समय दें। लंबे समय तक किसी टॉपिक को याद रखने के लिए नोट्स बनाएं तथा परीक्षा से 2 महीने पूर्व मॉक टेस्ट देकर मार्किंग स्कीम को समझें।

#2. परीक्षा के 1 दिन पहले क्या करना चाहिए?

परीक्षा से एक दिन पहले पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन करना चाहिए तथा अपने पढ़ाई के दौरान जितना नोट्स बनाया है, उन सभी नोट्स की तैयारी करनी चाहिए, इसके अलावा आप अपने दोस्त को किसी टॉपिक को समझाकर याद कर सकते हैं, जो याद करने का प्रभावी तरीका माना जाता है।

#3. परीक्षा के दिन क्या खाकर जाना चाहिए?

परीक्षा के दिन हेल्दी डाइट खाकर जाएं, जिसमें हरी सब्जी, रोटी, दाल तथा प्रोटीन युक्त पदार्थ शामिल हो सकता है, इससे अलावा आप बादाम खा सकते हैं।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको 15 दिन में बोर्ड की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी दी है। 

Leave a Comment