12 के बाद पीसीएस की तैयारी कैसे करें? (12 Ke Baad PCS Ki Taiyari Kaise Kare)

12वीं पास करने के पश्चात छात्र अपने करियर के ऊपर फोकस करना शुरू कर देते हैं, जिसमें अधिकांश छात्र सरकारी नौकरी को अधिक प्राथमिकता देते हैं। पुलिस विभाग में कार्य करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए पीसीएस एक शानदार पोस्ट होती है। 

तो आज इस लेख में हम आपको 12 के बाद पीसीएस की तैयारी कैसे करें (12 Ke Baad PCS Ki Taiyari Kaise Kare) तथा यूपी पीसीएस सिलेबस 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

12 के बाद पीसीएस की तैयारी कैसे करें? (12 Ke Baad PCS Ki Taiyari Kaise Kare)

12 के बाद पीसीएस की तैयारी करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।

#1. ग्रेजुएशन पूरा करें 

पीसीएस की तैयारी करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। आप ग्रेजुएशन में उन विषयों का चुनाव करें, जिससे आपको पीसीएस की परीक्षा में मदद मिल सकती है, जिसमें मुख्य रूप से समाजशास्त्र, इतिहास तथा राजनीति विज्ञान जैसे विषय शामिल होते है। 

#2. अपना लक्ष्य तय करें 

पीसीएस परीक्षा देने से पहले आपको यह निर्धारित करना होगा, कि आप डीएसपी अथवा एसडीएम में से कौन से कार्य सेवा में जाना चाहते हैं।

#3. पीसीएस प्रीलिम्स की तैयारी करें 

सर्वप्रथम आपको पीसीएस प्रीलिम्स की तैयारी करनी होगी, जिसमें जीएस से संबंधित प्रश्न आते हैं। यदि आप यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको प्रीलिम्स में दो पेपर देने होंगे। 

#4. पीसीएस मेंस की तैयारी करें 

प्रीलिम्स क्लियर करने के पश्चात आपको पीसीएस मेंस की तैयारी करनी होगी, जिसमें सामान्य हिंदी, निबंध तथा जीएस का 6 पेपर देना होता है। जीएस पेपर की संख्या राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

#5. पीसीएस परीक्षा पैटर्न को समझें 

आपको पीसीएस के परीक्षा पैटर्न को समझना होगा, जिसमें प्रीलिम्स के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं तथा मेंस में लिखित पेपर होता है।

#6. पीसीएस की तैयारी के लिए एनसीईआरटी बुक्स पढ़ें 

पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी बुक पढ़ना चाहिए, जिससे आपको किसी टॉपिक को समझने के लिए एक बेसिक फाउंडेशन मिलेगा। 

पीसीएस की तैयारी के लिए बुक (PCS Ki Taiyari Ke Liye Book)

पुस्तक का नाम लेखक का नाम 
Ancent India आर.एस शर्मा 
Medieval history of India सतीश चन्द्रा
Modern History of India बीएल ग्रोवर 
Geography – A Comprehensive Study महेश कुमार बरनवाल 
Geography of India माजिद हुसैन 
Indian Economy रमेश सिंह 
Indian Polity लक्ष्मीकांत 
Indian Constitution पी.एम बख्शी 

यूपी पीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025)

यूपी पीसीएस में प्रीलिम्स और मेंस का पेपर होता है। आइए इस लेख में दोनों पेपर के सिलेबस को समझते हैं। 

#1. यूपी पीसीएस प्रीलिम्स पेपर सिलेबस (UPPCS Prelims Paper Syllabus)

यूपी पीसीएस के प्रीलिम्स में दो पेपर होता है, जिसमें GS Paper 1 तथा CSAT शामिल होता है और यह दोनों पेपर एक ही दिन में होता है। जीएस पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो 200 अंकों का होता है तथा प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का निर्धारित समय मिलता है, जिसमें ⅓ की निगेटिव मार्किंग होती है।

CSAT में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किया गया है, जिसमें 33% क्वालीफाइंग अंक होता है। 

सर्वप्रथम आयोग के द्वारा CSAT पेपर को चेक किया जाता है और यदि आपने 100 में से लगभग 35 प्रश्नों को सही किया है, तत्पश्चात जीएस पेपर को चेक किया जाता है और उसी आधार पर कट ऑफ जारी होता है।

#2. यूपी पीसीएस मेंस पेपर सिलेबस (UPPCS Mains Paper Syllabus)

यूपी पीसीएस मेंस में कुल 8 पेपर होता है, जिसमें हिंदी, निबंध तथा जीएस का कुल 6 पेपर होता है। प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। हिंदी तथा निबंध का पेपर कुल 150 अंकों का होता है तथा जीएस का सभी 6 पेपर कुल 200 अंकों का होता हैं।

  • जीएस पेपर 1 में इतिहास, भूगोल तथा समाज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • जीएस पेपर 2 में अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा राज्य व्यवस्था से संबंधित प्रश्न आते हैं।
  • जीएस पेपर 3 में साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा इकॉनोमी से जुड़े हुए प्रश्न आते हैं। 
  • जीएस पेपर 4 में नीति शास्त्र से जुड़े हुए प्रश्न आते हैं।
  • जीएस पेपर 5 तथा 6 में UP Special से संबंधित प्रश्न आते हैं।

मेंस का कुल पेपर 1500 अंकों का होता है तथा 100 अंकों का इंटरव्यू लिया जाता है अर्थात 1600 अंकों में से मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

यूपी पीसीएस आयु सीमा (UP PCS Age Limit)

यूपी पीसीएस का पेपर देने के लिए जनरल तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों की आयु सीमा 21-40 वर्ष तक होती है। ओबीसी/एससी तथा एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए आयु सीमा 21-45 वर्ष तक होती है तथा पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों की आयु सीमा 21-55 साल तक होती है।

FAQS – 12 के बाद पीसीएस की तैयारी कैसे करें से संबंधित सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में 12 के बाद पीसीएस की तैयारी कैसे करें से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।

#1. पीसीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

पीसीएस बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना होता है, उसके बाद आप राज्य स्तर पर होने वाली पीसीएस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

#2. 12वीं के बाद पीसीएस के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

12वीं के पास पीसीएस के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र जैसे विषय काफी अच्छा माना जाता हैं, ऐसे में B.A की पढ़ाई करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

#3. 1 पीसीएस की सैलरी कितनी होती है?

1 पीसीएस की सैलरी 52,200 रूपए से लेकर 1,26,200 रुपए तक हो सकती है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक पीसीएस की सैलरी निर्धारित की जाती है, जो विभिन्न राज्यों, पद तथा अनुभव के आधार पर अलग हो सकता है।

#4. पीसीएस में सबसे छोटा पोस्ट कौन सा होता है?

पीसीएस में सबसे छोटा पोस्ट नायाब तहसीलदार का होता है, जो 4200 ग्रेड पर होता है और Level 6 के अंतर्गत आता है।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको 12 के बाद पीसीएस की तैयारी करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

Leave a Comment