10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? (10th Ke Baad IAS Ki Taiyari Kaise Kare)

10th Ke Baad IAS Ki Taiyari Kaise Kare

भारत में लाखों युवाओं का सपना होता है, कि वह आईएएस बने, जिससे वह समाज में परिवर्तन ला सके तथा अपने माता-पिता के सपनों को भी पूरा कर सके, 

लेकिन आईएएस की परीक्षा काफी कठिन परीक्षा मानी जाती है, जिसे पास करने के लिए आपके पास एक बेहतर योजना होनी चाहिए। बहुत सारे बच्चे दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही आईएएस बनने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो आज इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि 10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें (10th Ke Baad IAS Ki Taiyari Kaise Kare) तथा आईएएस बनने के लिए आपको कौन सा बुक पढ़ना चाहिए।

10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? (10th Ke Baad IAS Ki Taiyari Kaise Kare)

10th Ke Baad IAS Ki Taiyari Kaise Kare

आईएएस का पेपर देने के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है, ऐसे में 10वीं कक्षा पास करने के पश्चात आप आईएएस नहीं बन सकते हैं, हालांकि यदि आप 11वीं तथा 12वीं कक्षा में अच्छे ढंग से एनसीआरटी की बुक्स पढ़ते हैं, तो आपको आईएएस की परीक्षा में लाभ मिलेगा। 

ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात आप किसी कोचिंग संस्थान में अपना दाखिला ले सकते हैं, जहां पर आईएएस की तैयारी कराई जाती है, इसके अलावा आप आईएएस के सिलेबस को समझकर ऑनलाइन बुक्स खरीद सकते हैं और घर बैठे तैयारी कर सकते हैं।

बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें? (Bina Coaching Ke IAS Ki Taiyari Kaise Kare)

यदि आप बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं, तो नीचे बताएं गए टिप्स को अपना सकते हैं।

#1. सर्वप्रथम आईएएस का सिलेबस समझें 

यदि आप आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको आईएएस के सिलेबस को समझना चाहिए। आईएएस के पेपर में प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा होती है और दोनों परीक्षा का सिलेबस अलग-अलग होता है, इसीलिए आपको आईएएस के सिलेबस के मुताबिक  अपनी पढ़ाई करनी चाहिए।

#2. एनसीआरटी बुक्स पढ़ें 

आईएएस की तैयारी कराने वाले अध्यापकों के मुताबिक, आईएएस की तैयारी करने के लिए आपको एनसीईआरटी बुक पढ़ना चाहिए, जिससे आपका बेस मजबूत होगा।  

#3. आईएएस की तैयारी के लिए सही किताब का चयन करें 

आईएएस की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए  किताबों का चयन करें। आप गूगल की सहायता से अपने लिए बेस्ट किताब ढूंढ सकते हैं।

#4. छोटे-छोटे नोट्स बनाएं  

सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक का छोटा छोटा नोट्स बनाएं और रोजाना एक घंटा नोट्स को रिवीजन करें।

#5. समय सारणी के मुताबिक पढ़ाई करें 

अन्य परीक्षा के मुकाबले आईएएस का सिलेबस बड़ा होता है, जिसमें आपको बहुत सारे विषयों के बारे में पढ़ना होता है, इसीलिए पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाएं और सभी विषयों के लिए एक निर्धारित समय चुनें।

#6. मैग्जीन तथा समाचार पत्रिका पढ़ें 

समाचार पत्र तथा मैग्जीन के माध्यम से देश दुनिया की नवीनतम घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जो प्रीलिम्स तथा मेंस की परीक्षा में पूछा जाएगा।

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? (12th Ke Baad IAS Ki Taiyari Kaise Kare)

यदि आप 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना बैचलर डिग्री पूरा करना होगा। B.A (Bachelor of Arts) से स्नातक करने पर आपको काफी फायदा होगा, उसके बाद आईएएस के सिलेबस को समझकर पढ़ाई के लिए  अध्ययन सामग्री एकत्र करें और प्रीलिम्स की तैयारी शुरू कर दें।

प्रीलिम्स क्लीयर करने के पश्चात आपको मेंस की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करनी होगी, उसके बाद अंतिम चरण में आपको इंटरव्यू क्रैक करना होगा, जिसके बाद आप आईएएस बन सकते हैं।

आईएएस की तैयारी के लिए विषय (IAS Ki Taiyari Ke Liye Subject)

आईएएस की तैयारी के लिए मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, भाषा संबंधी विषय (अंग्रेजी तथा हिन्दी), भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोकप्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे कुछ महत्वपूर्ण विषय हो सकते हैं।

आईएएस की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन का पेपर तथा सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट होता है।

मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें 7 पेपर मेरिट लिस्ट के लिए होता है तथा दो पेपर क्वालीफाई के लिए होता है, जिसमें निबंध लेखन एक अनिवार्य पेपर है।

मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन का चार पेपर होता है, जिसमें सामान्य अध्ययन 1 में इतिहास, भूगोल, आधुनिक भारत का इतिहास तथा भारत की संस्कृति  के बारे में पूछा जाता है तथा सामान्य अध्ययन 2 में अंतरराष्ट्रीय संबंध, संविधान तथा राजनीति से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है।

सामान्य अध्ययन 3 में आपदा प्रबंधन, आर्थिक विकास, प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तथा सामान्य अध्ययन 4 में नैतिकता तथा सत्यनिष्ठा से संबंधित प्रश्न आता है, साथ ही छात्रों को वैकल्पिक विषय भी मिलता है।

आईएएस की तैयारी के लिए बुक्स (IAS Ki Taiyari Ke Liye Books)

लेखक का नाम पुस्तक का नाम
रमेश सिंह भारतीय अर्थव्यवस्था 
माजिद हुसैन भारत का भूगोल 
अल बाशम द वंडर दैट वाज इंडिया 
रामचंद्र गुहा गॉधी के बाद भारत 
नितिन सिंघानिया भारतीय कला और संस्कृति 
डीडी बासु भारत के संविधान का पहचान 
बिपिन चंद्र स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष 
प्राचीन भारत आरएस शर्मा 
जी सी लेओंग सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन ज्योग्राफी 
पुष्पेश पंत अंतरराष्ट्रीय संबंध 
अशोक कुमार भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियां 

FAQS – 10वीं के बाद आईएएस की तैयारी करने से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब 

10वीं के बाद आईएएस की तैयारी करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्न को देखते हैं।

#1. 10वीं के बाद आईएएस के लिए कौन सा विषय चुनना चाहिए?

दसवीं के बाद आईएएस बनने के लिए विषय की कोई बाध्यता नहीं है, आप 11वीं कक्षा में किसी भी विषय से पढ़ाई कर सकते हैं, तत्पश्चात अपना स्नातक पूरा कर सकते हैं। 

#2. आईएएस बनने के लिए 10वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

आईएएस बनने के लिए दसवीं के मार्क्स के कोई मायने नहीं है, हालांकि यदि आप अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।

#3. IAS में कितनी पढ़ाई मांगते हैं?

आईएएस का पेपर देने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

निष्कर्ष – 10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?

इस लेख में हमने आपको 10वीं के बाद आईएएस की तैयारी करने के बारे में जानकारी दी है तथा आईएएस की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन बुक्स बताएं है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top